रुद्रपुर। जिला न्यायालय ऊधम सिंह नगर के अंतर्गत सभी न्यायालयों एवं कार्यालयों में हरेला पर्व के अवसर पर 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को एक दिवसीय स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जनपद न्यायाधीश श्री सिकंद कुमार त्यागी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस दिन जनपद के अंतर्गत स्थित सभी न्यायालयों एवं कार्यालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रहेंगे। इस आदेश का प्रभाव रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बाजपुर, जसपुर, सितारगंज एवं काशीपुर स्थित सभी अदालतों एवं न्यायिक कार्यालयों पर लागू होगा।