पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया क्लब फॉक्स शोरूम का उद्घाटन

रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने काशीपुर बाईपास रोड पर रेडीमेड कपड़ों के नए शोरूम “क्लब फॉक्स” का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी को शुभकामनाएं देते हुए शोरूम के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान शोरूम मालिक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि शोरूम में रेडीमेड कपड़ों की विशाल रेंज उपलब्ध है, जहां ग्राहकों को लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार कपड़े मिलेंगे। साथ ही, शुभारंभ के उपलक्ष्य में ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जा रही है।

इस अवसर पर अजय नारायण सिंह, श्याम सिंह चौहान, गगन ग्रोवर, पंकज सिंह कार्की (स्टोर मैनेजर), विनोद तिवारी, कमलेश बिष्ट, मिलिंद छाबड़ा, कुंवर पाल सिंह, इमरान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।