रुद्रपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता और दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता की तबीयत शुक्रवार रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही मेयर विकास शर्मा अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूरे मामले से अवगत कराया।
सीएम के निर्देश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उत्तम दत्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनके साथ एसीएमओ और नायब तहसीलदार को भी दिल्ली भेजा गया है। मेयर विकास शर्मा ने कहा कि सीएम धामी उनके इलाज को लेकर गंभीर हैं और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।