दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता को पड़ा दिल का दौरा

रुद्रपुर। दायित्वधारी उत्तम दत्ता को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। आनन फानन में उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनको आईसीयू में रखा गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम दायित्वधारी दत्ता ट्रांजिट कैंप स्थित घर से सब्जी लेने स्थानीय बाजार गए थे।

वहां से लौटते समय रास्ते में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनको बेहोशी छा गई। इस पर लोग उनको लेकर किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल ले आए। यहां जांच में उनको हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। उनके भाई तरुण दत्ता ने बताया कि अभी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज हो रहा है। शनिवार को भाई की जांज होंगी।