उधमसिंह नगर। किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल तस्कर की पहचान शकील निवासी पुलभट्टा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शकील पर पहले से ही ₹5000 का इनाम घोषित था। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच जारी है।