भाजपा नेता सुरेश गौरी के बयान पर बवाल, जिलाध्यक्ष ने थमाया नोटिस

रुद्रपुर। भाजपा नेता और निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी के बयान को लेकर हो रहे हंगामे के बाद भाजपा जिला संगठन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। जिलाध्यक्ष ने गौरी को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में लिखित स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, भाजपा नेता गौरी की ओर से लोगों को सरकार से निशुल्क मिली जमीनों को लेकर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चर्चा की गई है। उनके बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया था। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने गांधी पार्क में प्रदर्शन करने के बाद डीएम के नाम ज्ञापन ओसी कलक्ट्रेट को सौंपा था।

उन्होंने बयान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करार देते हुए गौरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। संगठन की ओर से लिखित शिकायत भाजपा जिलाध्यक्ष से की थी। इधर, गौरी ने बयान को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत करने और भ्रामक दुष्प्रचार का आरोप लगाया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने गौरी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। फोन पर कमल जिंदल ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की ओर से सुरेश गौरी के बयान को लेकर पत्र पार्टी कार्यालय को मिला था। इसको लेकर सुरेश से एक हफ्ते में लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्प्ष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।