रुद्रपुर। सिडकुल में कार्यरत कंपनी पर मशीनरी बेचने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कंपनी के मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली निवासी नरेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। उसकी कंपनी किरन उद्योग, जो वर्तमान में टायकोट कंपनी के नाम से सिडकुल में कार्य कर रही है, के साथ पूर्व से ही व्यापार कर रही है। अदिति इंटरनेशनल सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनिल गुप्ता और महक गुप्ता ने, जिन्हें वह व्यापारिक संबंधों के चलते पहले से जानता है, उसे बताया कि उनकी कुछ डाइकास्टिंग मशीन टायकोट कंपनी सिडकुल पतनगर में हैं, जिसे वह बेचना चाहता है।
इसके लिए उसका टायकोट कंपनी की चार डाइकास्टिंग मशीनों को एक करोड़ एक लाख रुपये में खरीदने का सौदा हुआ था। उसने मार्च में आरटीजीएस के माध्यम से ओशियन एक्सपोर्ट के खाते से अदिति इंटरनेशनल के खाते में 50 लाख रुपये भेज दिए थे। उसके लगातार मशीनों के बारे में पुछने पर आज तक अनिल गुप्ता ने न तो उसे मशीने दी और न ही उसका पैसा लौटाया।
उसने फोन पर अनिल गुप्ता से बात की और अपनी मशीनो के संबंध में पुछा तो उसे मशीनें और पैसा देने से मना कर दिया और गाली गलोच की। इन लोगों ने टायकोट कंपनी के कर्मचारियो की मिलीभगत से उसके साथ घोखाधड़ी की है और यह लोग उन मशीनों को धोखाधड़ी कर किसी दुसरी पार्टी को बेचने की फिराक में है।