गूलरभोज नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी, बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़ा

गदरपुर। गूलरभोज नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सतीश कुमार ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने 2265 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया।

भाजपा के प्रत्याशी संजीत कुमार को 975 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार किशोर सिंह 936 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सतीश कुमार की जीत को जनता का समर्थन और उनकी लोकप्रियता का नतीजा माना जा रहा है।

इस जीत के साथ ही गूलरभोज नगर पंचायत में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना है। सतीश कुमार ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया।