उधमसिंह नगर: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 15 दावेदार, हाईकमान जल्द करेगा फैसला

उधमसिंह नगर। भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 15 नेताओं ने दावेदारी की। पार्टी हाईकमान की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों ने विधायक, पूर्व विधायक, दायित्वधारी, मेयर, निकाय प्रमुख, पूर्व निकाय प्रमुख और पदाधिकारियों सहित 114 लोगों से राय ली। इसकी रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी और वहीं से नए जिलाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगेगी।

शुक्रवार को जिला कार्यालय में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, हल्द्वानी के पूर्व मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला और देवेंद्र ढैला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद बंद कमरे में पर्यवेक्षक डॉ. रौतेला और देवेंद्र ढैला ने चुनाव अधिकारी कैलाश शर्मा की मौजूदगी में एक-एक कर नेताओं से राय ली।

जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सेना, धीरेंद्र मिश्रा, हिमांशु बिष्ट, अमित नारंग, शालिनी बोरा, खूब सिंह विकल, कमलेंद्र सेमवाल, राजेश तिवारी, नेत्रपाल मौर्या, हितेंद्र त्रिपाठी, राजेश जग्गा, अनिरुद्ध राय ने दावेदारी की।

सूची में जिले से रायशुमारी के लिए 114 नेताओं के नाम शामिल थे। जो नेता रायशुमारी में नहीं आ सके, उनकी फोन पर राय ली गई। इस दौरान दावेदार अपने पक्ष में रायशुमारी के लिए पूरी ताकत झोंके रहे।