महापौर विकास शर्मा ने श्री खाटू श्याम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर निशान यात्रा में लिया भाग

रुद्रपुर। मुख्य बाजार में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।

महापौर श्री विकास शर्मा ने स्वयं इस यात्रा में शामिल होकर श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे और यह आयोजन हर वर्ष इसी उत्साह के साथ संपन्न हो। श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ बाबा श्याम की आराधना की और पूरे भक्ति भाव से निशान यात्रा में भाग लिया।