रुद्रपुर: नौवीं की छात्रा के अपहरण का आरोप, युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। कक्षा 9वीं की छात्रा से दोस्ती कर उसे बहला-फुसला कर अपहरण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी शहर में स्थित एक स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है। 14 फरवरी को बेटी स्कूल नहीं गई। वह रोजाना की तरह काम पर चला गया। घर पर पत्नी अकेली थी। दोपहर में उसकी बेटी घर पर दुकान से मैगी लेने जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। मामले में पुलिस ने छात्रा की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवक छात्रा को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया। बुधवार देर शाम पुलिस ने काशीपुर फ्लाईओवर के पास से उवैस अंसारी को गिरफ्तार कर छात्रा की बरामदगी की। आरोपी पहले छात्रा को धामपुर लेकर गया था और इसके बाद दिल्ली और गुजरात भी लेकर गया था। युवक ने छात्रा से स्नैप चैट पर दोस्ती की थी।

एसएसपी ललित मोहन रावल ने बताया कि छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।