दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता की तबियत बिगड़ी, दिल्ली रैफर

रुद्रपुर। दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता की शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ गयी। उन्हें निजी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से शनिवार को उन्हें दिल्ली रैफर कर दिया गया। दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता की शुक्रवार रात करीब आठ बजे अचानक तबियत बिगड़ गयी, परिजन उन्हें आनन फानन में केएमसी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां उन्हें आईसीयू में रखा गया।

बताया गया है कि उत्तम दत्ता को हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गयी। उनकी तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर तमाम भाजपा नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर उत्तम दत्ता का हाल जाना और उनकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रैफर करने का निर्णय लिया।

दोपहर को चिकित्सा विभाग की टीम के साथ उत्तम दत्ता को दिल्ली के मेदांता हास्पिटल ले जाया गया। उत्तम दत्ता का स्वास्थ्य बिगड़ने पर सीएम धामी ने गहरी चिंता व्यक्त की है और उनके उपचार में कोई कसर नहीं छोड़ने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और संगठन इस कठिन घड़ी में उत्तम दत्ता के परिवार के साथ खड़ा है। सीएम ने दिल्ली मेदांता हास्पिटल में भी उत्तम दत्ता के समुचित उपचार के लिए बात की है।