उधमसिंह नगर। प्रयागराज कुंभ में गए परिवार के बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 23 लाख रुपए के जेवरात, नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब काम के लिए पहुंचे मजदूरों ने घर के ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना परिवार को फोन के जरिए दी। इसके बाद रिश्तेदारों ने घर में घुसकर देखा तो कमरों और अलमारी के ताले टूटे हुए थे। जिसमें करीब 15 लाख का जेवर और 8 लाख रुपए कैश चोरी होने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सितारगंज के वार्ड नंबर 10 बिजली कॉलोनी निवासी संदीप ने आरोप लगाया कि करीब 15 दिन से उसके घर में रंगा पुताई का कार्य चल रहा था। 7 फरवरी को रंगाई पुताई करने वाले काम पर नहीं आए थे। जिस वजह से दोपहर को वह पत्नी के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हल्द्वानी चला गया और रात होने पर शक्तिफार्म में रुक गया।
8 फरवरी को उसके घर में काम करने वाले मजदूर जब घर पहुंचे तब उन्होंने मकान के ताले टूटे देखे, जिसकी सूचना मजदूरों ने उसके पिता जो कि वर्तमान में प्रयागराज कुंभ परिवार सहित गए हुए हैं उनको दी। इसके बाद उनके परिवार के लोग घर पहुंचे, घर के मुख्य द्वार और कमरों में रखी अलमारी के ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। चोर कमरों में रखी अलमारी से करीब आठ लाख रुपए कैश चुरा ले गए हैं। परिजनों ने बताया कि संभवत चोर 15 लाख रुपए के जेवरात भी चुराकर लेकर गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी हुए सामान का मुआयना किया