रुद्रपुर : दो युवकों पर लोहे की रॉड और तलवार से हमला

रुद्रपुर। मामूली बात पर कुछ लोगों ने दो युवकों को लोहे की रॉड और तलवार से हमला कर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रांजिट कैंप निवासी रचित पाण्डे ने थाने में दी तहरीर में कहा कि बीते दिनों वह लगभग 7.30 बजे अपने दोस्त के साथ नारायण कालोनी मोड पर कार के पास खडे होकर एक, दूसरे से बात कर रहे थे, तभी सोहेल मोटर साईकिल चलाते हुए आया और कार पर में टक्कर मार दी, जिस पर उसे मोटर साईकिल देखकर चलाने को कहा तो वह मार पीट पर उतारु हो गया और गाली गलौच करते हुए वहां से चला गया।

कुछ देर बाद वह अपने साथ दो मोटर साईकिलों पर तीन लडके लेकर आया और लोहे की रॉड एवं तलवार से हमला कर दिया। हमले में दोनो के सर फट गए। दोनो के सिर में कई टाके आये हैं। जाते जाते सोहेल जान से मारने की धमकी दे गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।