रुद्रपुर। जमीन सौदे के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रुद्रपुर निवासी अतुल छाबड़ा ने चार लोगों पर 3.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2024 में अतुल छाबड़ा ने भूरारानी में भूमि खरीदने के लिए एक कंपनी के डायरेक्टर से सौदा किया था। सौदे की कुल 5.15 करोड़ रुपये कीमत में अतुल छाबड़ा ने 2.85 करोड़ रुपये नकद और 47 लाख रुपये चेक व आरटीजीएस से दिए थे लेकिन रजिस्ट्री की तय दिनांक पर भूमि मालिक या कंपनी प्रतिनिधि नहीं पहुंचे। बाद में दो बार एग्रीमेंट होने के बावजूद रजिस्ट्री नहीं हुई।
कंपनी ने सिक्योरिटी के तौर पर चार चेक दिए, जो सभी बाउंस हो गए। 7 सितंबर 2025 को जब अतुल छाबड़ा भूमि पर बाउंड्री कराने पहुंचे, तो आनंद और सौरभ ने उनकी लेबर से मारपीट कर दी और धमकी दी। पीड़ित ने कंपनी डायरेक्टर व भूमि मालिकों पर मिलीभगत से करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
