रुद्रपुर। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर एक फर्जी वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।
पूर्व विधायक ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण से पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने इसे आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में बताते हुए निष्पक्ष चुनाव के लिए ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता जताई।
श्री ठुकराल ने बताया कि इस विषय की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दी गई है, ताकि उच्च स्तर पर मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आगामी चुनावी प्रक्रियाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगे और दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हो।
