उधमसिंह नगर: रुद्रपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली रहेगी बंद, सूचना जारी

रुद्रपुर क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने मेंटेनेंस कार्यों के चलते कटौती की जानकारी संबंधित संस्थाओं को दी है।

विद्युत विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे से 9 बजे तक रुद्रपुर के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बंद रहेगी। जिन क्षेत्रों में प्रभाव पड़ेगा, उनमें आवास विकास, आदर्श कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप, जगतपुरा, छतरपुर क्षेत्र, जयनगर, कलेक्टरेट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और जिला अस्पताल शामिल हैं।

व्यापार मंडल पदाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है, जो विद्युत विभाग के एसडीओ अंशुल मदान द्वारा दी गई है। सूचना का उद्देश्य यह है कि स्थानीय निवासी समय से पहले आवश्यक तैयारियां कर सकें। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताया है और आमजन से सहयोग की अपील की है।