रुद्रपुर: ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना समेत चार गिरफ्तार

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों में एक नाबालिग भी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दस बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है। तीन अभियुक्तों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

शहर में कुछ समय से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। इसको लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को ऑटो लिफ्टरों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। थाने के एसएचओ मोहन चंद्र पांडेय की अगुवाई में टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोदी मैदान में आंचल पशु आहार फैक्टरी की दीवार के पास खड़े चार संदिग्धों को पकड़ा। उनके कब्जे से तीन बाइकें बरामद हुईं।

पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी की होना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सिडकुल रोड पर रिद्धि सिद्धी के सामने खाली मैदान की झाड़ियों में छिपाकर रखीं सात बाइकें और एक स्कूटी बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक शर्मा, अभिषेक राजपूत, शिवम यादव जबकि चौथा नाबालिग निकला। बरामद वाहनों में से चार बाइकों की चोरी के केस थाने में दर्ज थे। पुलिस ने वाहनों की बरामदगी के आधार पर मुकदमों में धाराओं का इजाफा किया।