रुद्रपुर : बिजली बिल बकायेदारों पर ऊर्जा निगम की सख्त कार्रवाई, 98 कनेक्शन काटे

रुद्रपुर। ऊर्जा निगम ने बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान चलाया। 76 बकाएदारों से 23.44 लाख वसूली की। उपखंड अधिकारी अंशुल मदान के नेतृत्व में प्रीत विहार, तराई विहार क्षेत्र, शिव नगर, ट्रांजिट कैंप, बाटा कॉलोनी, शुभ डेल्स कॉलोनी, रॉयल रेजिडेंसी, देव होम्स, खेड़ा, रविंद्र नगर, जगतपुरा, आवास विकास, गंगापुर, शिमला बहादुर, रम्मपुरा, भूत बंगला में वसूली अभियान चलाया गया गया। 98 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। इन कनेक्शनों पर 41 लाख रुपये बकाया था।