उधमसिंह नगर : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त

उधमसिंह नगर। जिले में शैक्षिक अभिलेखों में फर्जीवाड़ा कर शिक्षक की नौकरी हथियाने वालों पर लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। अब फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र के आधार पर प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को बर्खास्त कर दिया गया है। डीईओ की कार्रवाई से जिले में खलबली मची है।

युवक की शिकायत पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवकली सितारगंज के प्रधानाध्यापक अतर सिंह और प्राथमिक विद्यालय खेमपुर सितारगंज के सहायक अध्यापक कृष्णपाल सिंह के फर्जी बीटीसी प्रमाणपत्र पर शिक्षक की नौकरी हथियाने की विभाग ने जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इस पर विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया।

इसके बाद मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी खटीमा को उप शिक्षा अधिकारी सितारगंज की जांच आख्या का परीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए। जांच आख्या में बीटीसी प्रमाणपत्र कूटरचित और फर्जी पाया गया। डीईओ हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि शिकायत पर शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराया गया था। इसमें बीटीसी प्रमाणपत्र कूटरचित और फर्जी पाए गए थे। इसके आधार पर शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। किसी भी दशा में ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।