देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बर्द्धन 1 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।
आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड की नौकरशाही में सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति के साथ ही राज्य प्रशासन में एक नए नेतृत्व की शुरुआत होगी।