हल्द्वानी : तीन वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने तीन वर्ष से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगल पड़ाव पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से फरार चल रहे वारंटी आरिफ को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी और कांस्टेबल संतोष बिष्ट शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।