उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। उन्होंने दो लोगों पर करोड़ों की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी न केवल उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, बल्कि धमकाने का भी प्रयास कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक हिमश्री फिल्म्स नाम की फर्म के जरिए फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मुंबई निवासी मानसी वरुण और वरुण प्रमोद नाम के व्यक्तियों ने खुद को फिल्म कंपनी का डायरेक्टर बताते हुए उनसे संपर्क किया। आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें एक फिल्म में मुख्य भूमिका दी जाएगी, लेकिन इसके लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि फिल्म बनने के बाद उन्हें तीन गुना मुनाफा होगा।
आरुषि इस प्रस्ताव से प्रभावित होकर करीब 4 करोड़ रुपये आरोपियों को दे चुकी थीं, लेकिन न तो फिल्म बनी और न ही पैसे वापस मिले। आरोपियों पर मानसिक प्रताड़ना और धमकी देने के भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।